poetry

शब्द पर्व

एक ख्वाब

मेरे जिंदगी का सबसे हसी 

एक ख्वाब है तु...

गलती से भी भुला ना जा सके 

वो एहसास है तु...

मेरे किस्से कहानियों का एक 

खास हिस्सा है तु...

भुला कर भी मीट ना सके 

वो हसी पल है तु...

मरे रातों के ख्वाबो की 

सुंदरसी परी है तु...

उन ख्वाबो के महलो की 

मेरी रानी है तु...

मेरे जिने कि आखरी बची 

एक उम्मीद है तु...

दो लफ्जों मे बया ना हो सके 

वो मेरा प्यार हे तु...